टीवी ठीक करा लो, बिग बॉस सीजन 11 आने वाला है
भारत का ऐसा कोई घर नहीं है जहा बिग बॉस कि बात न होती हो. तो खुशखबरी है उनके लिए जो बिग बॉस के फैन है. बहुत जल्द बिग बॉस सीजन 11 लांच लिया जा रहा है और उम्मीद है कि ये अक्टूबर में टेलिकास्ट होगा. सूत्रों के अनुसार इसके मेज़बान भी सलमान खान ही होंगे. पिछले 8 सीजन से सलमान खान लगातार इसका हिस्सा बने हुए हैं.
इसमें पिछले साल आम जनता को एंट्री दी गयी थी सुनने में आया है की इस बार भी आम जनता को एंट्री दी जा रही है. सलमान खान इस शो मे लगातार नौवीं बार मेज़बानी कर रहे है. बहुत ही दिलचस्ब मुक़ाबला होने को है. हलाकि की अभी तक बिग बॉस के मेंबर्स ली लिस्ट जारी नहीं की गयी है. तैयार हो जाइये अपना पसंदीदा सीरियल फिर से 1 बार देखने के लिए.