अपनी ही फिल्में आने से पहले मौत आ गयी थी इन कलाकारों को

0
186

अपनी ही फिल्में आने से पहले मौत आ गयी थी इन कलाकारों को

जी हाँ दोस्तों वक़्त का कुछ पता नहीं होता. किस्से पता है की वो अगली सुबह देखने वाला है या नहीं. ऐसे ही हमारे कुछ बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी हुआ. उन्हें क्या पता था की जिस फिल्म में वो इतनी शिदत से काम कर रहे हैं, वो उसे रिलीज़ होते हुए देख भी नहीं पाएंगे और फिल्म थिएटर्स में आने से पहले ही उन्हें मौत आ जाएगी.

ऐसे ही कुछ कलाकारों के नाम आज हम आपको बताएँगे जिन्हे नहीं मालूम था की वो अपनी ज़िन्दगी की आखिर फिल्म कर रहे है और उसे देख भी नहीं पाएंगे.

ॐ पूरी

23 जून 2017 को रिलीज़ होने वाली फिल्म Tubelight में बहुत ही अहम रोल निभाने वाले ॐ पूरी आज हमारे बीच नहीं हैं. ॐ पूरी का निधन 6 जनवरी 2017 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. Tubelight उनकी आखिरी फिल्म थी.

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. उनकी आखिरी फिल्म रियासत उनकी मौत के पूरे दो साल बाद 18 जुलाई 2014 को रिलीज़ हुई. आपको बता दे की राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई 2012 को हुआ था.

शम्मी कपूर

शम्मी कपूर भी अपनी आखिरी फिल्म रॉकस्टार के रिलीज़ होने से 3 महीने पहले ही दुनिया से चले गए थे. शम्मी का निधन 14 अगस्त 2011 को हुआ था जब की रॉकस्टार रिलीज़ हुई थी 11 नवंबर 2011 को.

अमरीश पूरी

अमरीश पूरी को क्या मालूम था की कच्ची सड़क उनकी आखिरी फिल्म होने वाली है. अमरीश पूरी का निधन 12 जनवरी 2005 को हुआ था जब की उनकी आखिरी फिल्म कच्ची सड़क 8 सितंबर 2006 को रिलीज़ हुई थी.

दिव्या भारती

अगला नाम है दिव्या भारती का. मेहज 19 साल की उम्र में ही दिव्या ने दुनिया को अलविदा बोल दिया था. दिव्या का निधन 5 अप्रैल 1993 को हुआ था और उनकी आखिरी फिल्म शतरंज रिलीज़ हुई थी उनकी मौत के पूरे 9 महीने बाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here