आखिर क्यों सलमान खान ने की सुसाइड करने की कोशिश
सलमान खान बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्हे न सिर्फ हिंदुस्तान के लोग पसंद करते हैं बल्कि दुनिया भर के लोग उनके दीवाने हैं. सलमान खान भी अपने प्रशंसकों का ख्याल रखते हैं और उन्हें पूरा सम्मान देते हैं.
जब सलमान खान की लाइफ इतनी सुखद चल रही है उन्हें घर और बहार हर जगह से प्यार मिल रहा है तो आखिर उन्होंने सुसाइड करने का कैसे सोच लिया. दोस्तों हम आपको बताते है की आखिर वो कोन सी वजह है जिसने सलमान को परेशान कर रखा है.
वो वजह है सलमान को हुई एक गंभीर बीमारी जिसके तहत उन्होंने कई बार मरने तक का सोचा. हाल ही में सलमान की फिल्म Tubelight के प्रमोशन के तहत उन्होंने बताया की उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया नामक एक खतरनाक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसकी वजह से कई बार उनके मन में सुसाइड करने का विचार आया.
न्यूरोलॉजिस्ट्स का कहना है की ये एक ऐसी क्रोनिक पैन कंडीशन होती है जिसमे दर्द सिर के अलग अलग हिस्सों में होता है. इसमें ऐसा लगता है जैसे चेहरे पर चुभन और जलन हो रहे हो जो की कभी कभी असहनीय होती है. यह दर्द कुछ सेकण्ड्स से लेकर 2 मिनट्स तक होता है.
इस बीमारी को सुसाइडल डिसीस भी कहा जाता है क्यूंकि इसमें पेशेंट कई बार दर्द न सेहने की वजह से सुसाइड तक करनी की सोच लेता है. यह बीमारी किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन 50 साल से अधिक लोगो में इस बीमारी के होंने के ज़ादा चान्सेस होते हैं. माना जाता है की महिलाओं को ये बीमारी होने के ज़ादा चान्सेस होते है पुरुषों के अपेक्षा.
हम उम्मीद करते हैं की ईश्वर सल्मान खान और उनके जैसे और लोगो को इस बीमारी से मुक्त करवाए ताकि ये सब लोग अपनी ज़िन्दगी ख़ुशी से जी सके.