आखिर क्यों खान परिवार की बेटियाँ रही फिल्मो से दूर
वैसे तो बॉलीवुड वो जगह है जहा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बच्चे भी उन्ही के नक़्शे कदम पर चलते है लेकिन खान परिवार की बेटियों ने ये बात गलत साबित कर दी.![]()
अपने समय के मशहूर अभिनेता जैसे संजय खान, अकबर खान और फिरोज खान इन लोगो ने सिनेमा जगत में राज़ किया और साथ ही अपने बेटो को भी यही रास्ता दिखाया लेकिन अपनी बेटियों पर फिल्मो में जाने पर पाबन्दी लगा रखी थी. इसलिए आपने ध्यान दिया होगा की खान परिवार की कोई भी बेटी फिल्मो में काम नहीं करती. ![]()
संजय खान ने ज़रीन खान से शादी की जो अपने टाइम की टॉप मॉडल थी. जिन्होंने शादी के बाद फिल्मे छोड़ के डिजाइनिंग की दुनिया में कदम रखा था और बड़ी बड़ी हस्तियों के लिए काम किया.
अब उनकी तीनो बेटियाँ अपनी माँ के इसी हुनर को आगे बढ़ाने में व्यस्त है और तीनो अपने अपने कार्य में कुशल है और बहुत नाम कमा रही है.
                