नहीं रही सलमान खान की रील माँ
बॉलीवुड की बहुचर्चित अदाकारा रीमा लागू जिन्होंने बहुत सारी फिल्मो में सलमान खान की माँ का किरदार निभाया था, जैसे मैंने प्यार किया, साजन, हम साथ-साथ हैं, जुड़वा, पत्थर के फूल, शादी करके फस गया यार, निश्चय और कहीं प्यार न हो जाए, नहीं रही.
रीमा लागू को सलमान खान की माँ के रूप में बहुत सारीं फिल्मो में देखा गया है और इन दोनों को माँ बेटे की जोड़ी में खूब प्रशंसा मिली.
59 साल की ये महान कलाकार बॉलीवुड और दुनिया से चल बसी. 18 मई 2017 सुबह 3 बज के 15 मिनट पर उनका निधन (कार्डिक अरेस्ट ) हृदय गति रुकने के कारण हुआ. रीमा लागू ने बॉलीवुड में बहुत सारी हिट फिल्मे दी है जैसे “हम साथ साथ है, वास्तव , मैंने प्यार किया, हम आपके है कौन?, कुछ कुछ होता है” इन सारी फिल्मो में रीमा लागू ने अपनी अदाकारी के बल से लोगो के दिलो पे राज़ किया और उनके दिलो में बस गयी. वो एक बहुत ही सरल और बेमिसाल अदाकारा थी जो अपनी कला से सबका मन मोह लेती थी. उनका सादा सा पहनावा और कमाल की एक्टिंग ही उनकी पहचान थी.
वो 17 मई 2017 शाम 7 बजे तक अपने सीरियल “नामकरण” की शूटिंग में व्यस्त थी और काम खत्म कर के घर के लिए निकल गयी. घर पहुंचने के बाद सीने में दर्द होने के कारण उनको कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ रात 1 बजे तक वो बिलकुल ठीक थी पर बाद में उन्होंने कहा की उनको सीने में दर्द हो रहा है और उनकी मृत्यु हो गयी. 18 मई 2017 उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे ओशिवरा में किया जायेगा.
अभी वो स्टार प्लस के सीरियल “नामकरण” में एक्टिंग कर रही थी इससे पहले उन्होंने टीवी पर सीरियल ‘तू तू मैं मैं’ में सास के किरदार में काम किया था। सास-बहू की लड़ाई को लोगों ने खूब पसंद किया था। रीमा लागू हिन्दी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी थी । पर अब उनका सफर यही ख़तम हो गया और वो हमे अलविदा कह कर चली गयी.
रीमा लागू का जीवन
रीमा लागू का जनम गुरिंदर भड़भड़े के यहाँ 1958 को हुआ था. इनकी माँ मन्दाकिनी भड़भड़े मराठी ड्रामा स्टेज के हिट शो “लेकर उदंड जाहली” में एक्ट्रेस थी. 1970 या 1980 में उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर हिंदी और मराठी फिल्मो से शुरू किया था. रीमा लागू की शादी मराठी एक्टर विवेक लागू से हुई थी और बाद में एक बेटी हुई जिस का नाम मृण्मयी लागू रखा गया. रीमा लागू की बेटी भी स्टेज एक्ट्रेस और थिएटर डायरेक्टर है. शादी की कुछ साल बाद ही रीमा लागू अपने पति से अलग हो गयी.
उनकी फिल्मे “मैंने प्यार किया, हम आपके है कौन?, वास्तव, और आशिक़ी” के लिए उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाज़ा गया साथ ही उनके टीवी सीरियल “तू तू मैं मैं” के लिए उनको बेस्ट एक्टर इन कॉमिक का अवार्ड मिला. उनका काम बॉलीवुड में हमेशा याद किया जायेगा वो सिर्फ 1 अदाकारा ही नहीं थी बल्कि 1 अच्छी इंसान भी थी. दुआ करते है उनकी आत्मा को शांति मिले.