आखिर क्या है 11 उँगलियों और एक पत्थर का रहस्य
आज हम आपको एक ऐसे रहस्ये के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में देश और विदेश के कई साइंटिस्ट भी रिसर्च कर चुके हैं लेकिन फिर भी आज तक उसका रहस्ये नहीं जान पाए.
पुणे बेंगलुरु हाईवे पर सिथत एक शिवपुर नमक गाँव में कमर अली दरवेश बाबा की एक दरगाह है जिसके बहार एक 90 किल्लो का पत्थर पड़ा हुआ है जिसे दोनों हाथों से उठाना मुश्किल है. इस पत्थर को कोई भी इंसान अपने दोनों हाथों से नहीं उठा सकता.
यहाँ तक की 3-4 व्यक्ति भी मिल कर इसे नहीं उठा सकते. वहीँ अगर 11 लोग मिल कर एक साथ अपनी तर्जनी ऊँगली (Index finger) से इस पत्थर को उठाये तो आराम से इसे उठा सकते हैं. लोगो का मानना है की इस चमत्कार के पीछे बाबा का आशीर्वाद और शक्ति है.
ऐसा भी माना जाता है की यह चम्तकार सिर्फ दरगाह के आस पास के क्षेत्र में ही होता है और अगर 11 से काम लोग भी हुए तब भी यह पत्थर नहीं उठाया जा सकता. साथ ही लोगों का ये भी मानना है की अगर पत्थर उठाते समय किसी ने भी बाबा का नाम दिल से नहीं लिया तो वो पत्थर उस की और झुक जाता है. शिवपुर के लोगों का कहना है की करीब 800 साल पहले बाबा यहाँ आये और फिर यहीं बस गए थे.
बाबा की दरगाह पर कैसे पहुंचे
दरगाह पर जान का रास्ता बहुत ही आसान है. अगर आप प्लेन या ट्रैन से आ रहे है तो पहले आपको पुणे आना पड़ेगा. पुणे से दरगाह की दूरी महज 30 km ही है. यह दरगाह हाईवे पर ही बनी हुई है इसलिए आप यहाँ आसानी से पहुँच सक्ते हैं.