महंगे दुबई में इन जगाहों का मज़्ज़ा मुफ्त में ले

0
188

महंगे दुबई में इन जगाहों का मज़्ज़ा मुफ्त में ले

दुबई दुनिया के उन देशों में से है जिसकी सुंदरता देखने के लिए हर साल लाखों लोग यहाँ आते है. इस शहर की ख़ूबसूरती दुनिया भर के पर्यटकों को यहाँ आने के लिए मजबूर कर देती है.

यहाँ की ऊंची इमारतें, रेगिस्तान की सफारी, मरीन ड्राइव और इसके इलावा ऐसी बहुत सी रोमांचक जगह हैं जो आपको हर्षोत्साहित कर देगा. हालाँकि दुबई की गिनती उन देशों में होती है जो की खर्चे के हिसाब से बहुत मेंहगे माने जाते हैं.

इस लिए आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी ले कर आये हैं जिसे जानकार आप खुश तो होंगे ही साथ में दुबई घूमने की प्लानिंग भी कर डालेंगे.

जी हाँ दोस्तों, आज हम आपको दुबई की कुछ जगाहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बिना कुछ खर्च किये घूम सकते हैं और दुबई की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं. तो आईये जानते हैं उन जगाहों के बारे में.

दुबई फाउंटेन शो

दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत भूर्ज खलीफा के बारे में तो आपने सुना ही होगा. ये वो ईमारत है जहाँ से आप पूरे दुबई को देख सकते और उसकी खूबसूरती को सराह सकते हैं. ज्यादातर लोग सबसे पहले यहाँ ही आते हैं.

दोस्तों आपको बता दे की बुर्ज खलीफा के सामने ही दुबई फाउंटेन शो होता है इस फाउंटेन शो को कोई भी देख सकता है क्यूंकि ये सब के लिए बिलकुल मुफ्त होता है. मज़्ज़े की बात ये है की इस फाउंटेन का पानी 140 मीटर की ऊँचाई तक जाता है. तो आप जब भी दुबई जाए इस मुफ्त फाउंटेन शो का मज़ा लेना न भूलें.

अल कुंद्रा लेक

दुबई की अल कुंद्रा लेक दुनिया की खूबसूरत झीलों में से एक है. यह बहुत ही खूबसूरत है. लोग अक्सर यहाँ पिकनिक मानाने आते हैं और कई बार तो लोग यहाँ अपने टेंट्स लगा कर 2-3 दिन रहते भी हैं.

जी हाँ दोस्तों, आप भी इस झील का मज़्ज़ा ले सकते हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त में. अगर आप चाहे तो यहाँ रह भी सकते हैं जिसका आपको कोई किराया या पैसा नहीं देना होगा. बस आप अपना सामान और टेंट लाये और जितने दिन मर्ज़ी यहाँ रहें. तो अगली बार जब आप दुबई आये तो काम से काम एक दिन तो यहाँ जरूर गुजारें.

दुबई में मुफ्त मूवी देखिये वो भी खुले आसमान के नीचे

दोस्तों मान लीजिये की दुबई आ कर आपका मूवी देखने का मन होया लेकिन इतनी महंगी टिकट देख कर आपने अपना मन मार लिया. ऐसा अक्सर होता है न पर आपको ऐसा करने की बिलकुल जरुरत नहीं है. दुबई में Oodh Metha के रूफटॉप गार्डन में एक स्पेशल आयोजन होता है मुफ्त में मूवी देखने का.

यहाँ टूरिस्टों के लिए मुफ्त में मूवी देखने का प्रबंध होता है. आप यहाँ खुले आसमान के नीचे बड़े बड़े बीन बैग्स पर आराम से स्नैक्स खाते हुए मुफ्त में मूवी देख सकते हैं. तो बस अब फ्री टाइम में आप मूवी भी देख सकते हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त में.

अल फहीदी फोर्ट एंड दुबई म्यूजियम

ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हे पुराणी और रे ऐतिहासिक जगहों पर जाना और उनके बा में जानने की बहुत रूचि होती है. अगर आप भी ऐसा ही कुछ देखना चाहते हैं तो दुबई के अल फाहिदी फोर्ट में जरूर जाएँ. यह किला बहुत पुराना है दुबई के बारे में बहुत जानकारी मिलती है यहाँ से.

इसके अंदर ही दुबई म्यूजियम भी है जिस से आप इस शहर का इतिहास जान सकते हैं. आपको जान कर ख़ुशी होगी की फोर्ट में और म्यूजियम में आना और घूमना एकदम मुफ्त है. तो आएं और मुफ्त में इस शहर का इतिहास जाने.

जबील पार्क

दुबई जैसे बड़े शहर में ऐसे तो कई छोटे बड़े पार्क हैं जो क ी बहुत ही खूबसूरत हैं लेकिन जबील पार्क की खूबसूरती की बात ही कुछ और है. इस पार्क में बहुत ही खूबसूरत पेड़ पौधे तो है ही साथ में आप यहाँ मुफ्त में स्विमिंग और साइकिलिंग भी कर सकते हैं. तो उठाईये मुफ्त में स्विमिंग और साइकिलिंग का मज़्ज़ा वो भी प्रकर्तिक सुंदरता के साथ.

जबेल हफीत

दुबई जाने वाले दुबई की सबसे ऊंची ईमारत बुर्ज खलीफा पर जरूर जाते हैं ताकि वहां से वो पूरे शहर को देख सके चाहे उसके लिए उन्हें कितने पैसे भी देने पड़ते हैं.

आएये आपको दुबई में ही एक ऐसी जगह बताएं जहाँ से आप पूरे दुबई को देख सकते हैं. दुबई में जबेल हफीत पहाड़ी पर चढ़ कर आप पूरे दुबई का नज़ारा देख सकते हैं और वो बी मुफ्त में.

इस पहाड़ पर चढ़ने का भी पूरा इंतज़ाम होता है. तो अब आपको दुबई को देखने के लिए पैसे भरने की जरूरत नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here