क्या अबू सलीम को मिलेगी सजा
1993 के मुंबई में हुए धमाकों के दोषियों को दूसरे चरण के मुकदमे का फैसला सुनाते हुए अबु सलेम समेत 6 को दोषी करार दिया है और एक को बरी किया है. गैंगस्टर अबु सलेम को पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था. अबु सलेम के साथ मुस्तफा दौसा, करीमुल्ला खान, फिरोज अब्दुल रशीद खान, रियाज सिद्दीकी, ताहिर मर्चेंट को दोषी करार दिया गया है और अब्दुल कयूम को बरी किया गया है. इन धमाकों में 257 लोग मारे गए थे. 713 गंभीर रूप से घायल हुए थे.
जिनका फैसला आज तक नहीं हुआ था. सूत्रों के अनुसार अबु सलेम का नाम बॉलीवुड अदाकारा मोनिका बेदी के साथ जोड़ा जाता है कहा जाता है की अबु सलेम उनसे शादी करना चाहते थे.
क्या है मामला
* 12 मार्च 1993 को 12 बम धमाके
* 257 की मौत, 700 से ज़्यादा ज़ख़्मी
* अबु सलेम, मुस्तफ़ा डोसा समेत 7 आरोपी
* पुर्तगाल से डिपोर्ट कर लाया गया है सलेम
* विस्फोटक लाने, साज़िश, मदद का आरोप
* 100 आरोपी पहले ही दोषी क़रार
* 100 में से 12 को फांसी की सज़ा
* याक़ूब मेमन को फांसी हो चुकी है
* 2012 से चल रहा है केस
* अब तक 64 नए गवाह पेश हुए
* कुल गवाहों की संख्या 686