जापान में भूत मांग रहे हैं लिफ्ट
पड़ने में शायद आपको ऐसा लगे की शायद हम किसी फिल्म की कहानी पढ़ रहे हो लेकिन ये कहानी नहीं सचाई है. जापान के तोहोकू गकुएन यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट ने अपनी रिसर्च के दौंरान ये बताया की उसने इशिनोमाकी टाउन में लगभग 100 टैक्सी ड्राइवर्स का इंटरव्यू लिए और जिनसे उस से पता चला की वहाँ भूत टैक्सी ड्राइवर्स से अक्सर लिफ्ट मांगते है और फिर अचानक गायब हो जाते हैं.
ऐसा माना जाता है है की सन 2011 में आयी सुनामी में कई हज़ारों लोगो की मौत हो गयी थी और कई लोगो का कुछ पता नहीं चला था. कुछ लोगो का तो ये भी कहना है की ये सब उन्ही लोगो के भूत है जो सुनामी के दौंरान मारे गए थे. उनका कहना है की आतमाय ड्राइवर्स से लिफ्ट मांगती है और फिर अचानक गायब हो जाती है.
कुछ लोगो का ये भी कहना है की कोई परछाईं उनकी गाडी में बैठती है और फिर गाड़ी अपने आप दूसरी दिशा में चलने लगती है. तोहोकू में जहाँ ये घटनाएँ होती है वहीँ पर सुनामी के दौरान बर्बाद हुई गाड़ियां राखी हुई है. अब इस रास्ते से ड्राइवर्स ने आना जाना काम कर दिया है ताकि उन्हें किसी भूत का सामना न करना पड़े.