बस एक साल के लिए विराट कोहली हमे दे दो
जैसे की हम सब जानते है कि 4 जून को हुए भारत और पाकिस्तान के मैच मे पाक को करारी शिकस्त मिलने के बाद भारत के खिलाड़ी सिर्फ भारत से ही नहीं पूरी दुनिया से प्रशंसा बटोर रहे है.
इसी बीच पाक कि एक महिला पत्रकार नजराना गफ्फार का किया गया ट्वीट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि हमारी पाकिस्तान कि पूरी टीम ले और बदले मे 1 साल के लिए विराट कोहली हमे दे दो.
नज़राना गफ्फार ने पहले तो विराट कोहली की खुल के तारीफ की और बाद में ये ट्वीट लिखा कि विराट कोहली कि 1 साल के लिए पाकिस्तान को दे दो.