वीरे दी वेडिंग मे आखिर किस के साथ नज़र आएंगी करीना कपूर

0
92

वीरे दी वेडिंग मे आखिर किस के साथ नज़र आएंगी करीना कपूर

बॉलीवुड की  बेहतरीन अदाकारा करींना कपूर आजकल अपने बेटे तैमूर को लेकर काफी चर्चा मे रहती है. लेकिन अब सुनने में आया है उनकी अगली फिल्म “वीरे दी वेडिंग” आने वाली है जिसमे एक बहुत लम्बे इंतज़ार के बाद ये हसींन कलाकार वापसी कर रही है.
इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है जिसके लिए करीना जमकर जिम में पसीना बहा रही हैं. खबरें हैं कि इस फिल्म में करीना के अपोजिट टीवी और वेब सीरिज के फेमस एक्टर सुमित व्यास को कास्ट करने की बता चल रही है.
कहा जा रहा है की वो करीना कपूर के बॉयफ्रेंड का किरदार निभा सकते है शायद कुछ दिनों में ये बात साफ़ हो जाये की असल मे आखिर ये रोले किस को दिया जायेगा.
वीरे दी वेडिंग चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म मे हम करीना के अलावा, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया को भी साथ काम करते पाएंगे. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here