दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा से मारपीट

0
138

दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा से मारपीट

बुधवार को दिल्ली में बारिश के साथ-साथ विधानसभा में कपिल मिश्रा पर लात घुसो की बौछार हुई. कपिल मिश्रा जो आम आदमी पार्टी के सस्पेंडेड कार्यकर्ता है और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विधायकों में तीखी नोक झोक हुई और बाद में मामला मारपीट पर उतर आया.

कपिल मिश्रा रामलीला मैदान में विशेष सत्र बुलाने के लिए बैनर लहरा रहे थे. इसी दौरान ‘आप’ विधायकों से उनकी हाथापाई हो गई.

कपिल मिश्रा के कहा  है की जब “आप” के विधायक उनको मार रहे थे तो अरविन्द केजरीवाल  वही मौजूद थे और मुस्कुरा रहे थे. कपिल मिश्रा का ये भी कहना है कि मनीष सिसोदिया ने जनरैल सिंह कि तरफ इशारा किया तभी वो मारने आए थे.

कपिल मिश्रा ने उनके इस बर्ताव पर पलट वॉर करते हुए कहा, “केजरीवाल चाहे कितने भी गुंडे भेज दे मै नहीं डरूंगा जो काम करने कि मैंने ठान रखी है वो मै कर के रहूँगा.”

दूसरी तरफ “आप” विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा, “कपिल मिश्रा विधानसभा में बदसलूकी कर रहे थे तो कब तक उनके बातो को नजरअंदाज किया जा सकता था. हम तो समझाने गए थे पर वो उल्टा हमसे ही लड़ने लगे.”

3 जुलाई को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में प्रदर्शनी

कपिल मिश्रा ने कहा मे 3 जुलाई को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में प्रदर्शनी लगा रहा हूं. उन्होंने जो चिठ्ठी विधानसभा अध्यक्ष को लिखी थी उसमे कहा था ‘मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और स्वास्थ्य मत्री सतेन्द्र जैन के खिलाफ कुछ सबूत जनता के सामने रखना चाहता हूं.

इसके लिए जरूरी है कि सदन का विशेष सत्र खुले में यानी की रामलीला मैदान में बुलाया जाए. और मे  वही अपने सारे सबूत जनता के समक्ष रखुँगा आगे जनता क्या करेगी वो उसका फैसला होगा पर मे आप पार्टी के भ्रष्टाचारी विधायकों का भांडा फोड़ कर ही दम लूंगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here