अरविन्द केजरीवाल की विकिपीडिया पेज के साथ बवाल

0
119

अरविन्द केजरीवाल की विकिपीडिया पेज के साथ बवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आखिर करे तो क्या करे. उनके जीवन में कभी इधर से तो कभी उधर से कुछ न कुछ नया और अनोखा होता ही रहता है.
वो बेचारे अगर इधर जाते है तो कुआ है और अगर उधर जाते है तो खाई. हमारे निजी सूत्रों के अनुसार अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे आप ये सोचने पर मजबूर हो जाओगे की आखिर ये चल क्या रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विकिपीडिया के पेज के साथ कुछ गड़बड़ हुई है. कहा जा रहा है की उनके विकिपीडिया पेज पर उनके नाम के आगे जहा दिल्ली के “मुख्यमंत्री” लिखा था वही किसी ने दिल्ली के मूर्खमंत्री लिख दिया.
उनके नाम को भी एडिट किया गया है उनका नाम “अरविन्द केजरीवाल” की जगह अरविन्द केजरीबवाल कर दिया तथा उनकी पार्टी का नाम लिखा आम आमदनी पार्टी.
 जब इन सब से भी  मन नहीं भरा तो उनके प्रोफेशन को ही बदल के रख  दिया और लिखा है भारतीय सिनेमा आलोचक,पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here