बिर्मिंघम में विजय माल्या इंडिया पाकिस्तान का मैच देखते हुए
कल का मैच बहुत शानदार रहा और साथ ही 1 ऐसी खबर मिली है जो सुन कर आप दंग रह जायेंगे. हमारे देश को 9 हज़ार करोड़ रूपए का चुना लगाने वाला विजय माल्या कल इंडिया पाकिस्तान के मैच का लुफ्त उठाते हुए नज़र आया. वो बिर्मिंघम स्टेडियम में वी.आई.पी बॉक्स में बैठा पाया गया.
सूत्रों की माने तो उसने भारत के महान खिलाडी सुनील गावस्कर से भी मुलाकात की. वो 2 मार्च 2016 को लंदन भाग गया था और तब से फरार था.