इसरो की बड़ी कामयाबी-अब मिलेगा बिना रुकावट हाई स्पीड इंटरनेट

0
44

ISRO की बड़ी कामयाबी-अब मिलेगा बिना रुकावट हाई स्पीड इंटरनेट

भारत ने 2 सैटेलाइट्स लांच की है जिससे हमको अब भविष्य में बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलेगी जिनके नाम है जीएसएलवी एमके-3 और जीसैट-19.

आइए इन दोनों के बारे मे विस्तार से जानते हैं.

जीएसएलवी एमके-3

यह 1 बेहतर पेलोड वाला और मजबूत प्रक्षेपण यान हैं जिसका कुल वजन 640 टन के लगभग हैं , मतलब यह करीब 200 हाथियों के बराबर है यह हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम है और इसके जरिये अब बड़े उपग्रहों का देश में ही प्रक्षेपण हो सकेगा.

जीसैट-19

इसको अहमदाबाद के “अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र” में बनाया गया हैं और यह प्रति सेकंड चार गीगाबाइट डेटा देने में सक्षम हैं.  इसका वजन लगभग 3.2 टन है, इसकी उम्र 15 वर्ष तक की होगी और यही कारण है की अब से भविष्य मे आपको इंटरनेट स्पीड को लेकर तकल्लुफ नहीं उठाना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here